नीच ग्रहों की दशा में जीवन कैसे प्रभावित होता है

नीच राशिगत ग्रहों का फल

नीच राशिगत ग्रहों का सामान्य – फल नीचे लिखे अनुसार समझना चाहिए –

  • जिस जातक की जन्म कुंडली में सूर्य नीच राशि (तुला) का हो, वह पाप कर्म करने वाला तथा बन्धु – सेवी होता है।

उदाहरण – कुंडली में जिस प्रकार सूर्य को नीच राशिगत दिखाया गया है, उसी प्रकार अन्य कुंडलियों में भी समझ लेना चाहिए।

WhatsApp Image 2024 05 07 at 11.09.59
  • जिस जातक की जन्म कुंडली में चन्द्रमा नीच राशि (वृश्चिक ) का हो, वह अल्प धनी, नीच प्रकृति वाला तथा रोगी होता है।

उदाहरण – कुंडली में जिस प्रकार चन्द्रमा को नीच राशिगत दिखाया गया है, उसी प्रकार अन्य कुंडलियों में भी समझ लेना चाहिए।

WhatsApp Image 2024 05 07 at 11.10.51
  • जिस जातक की जन्म कुंडली में मंगल नीच राशि (कर्क ) का हो, वह कृतघ्न तथा नीच स्वभाव का होता है।

उदाहरण – कुंडली में जिस प्रकार मंगल को नीच राशिगत दिखाया गया है, उसी प्रकार अन्य कुंडलियों में भी समझ लेना चाहिए।

WhatsApp Image 2024 05 07 at 11.11.32
  • जिस जातक की जन्म कुंडली में बुध नीच राशि (मीन ) का हो, वह उग्र प्रकृति वाला, चंचल स्वभाव का तथा बन्धु – विरोधी होता है।

उदाहरण – कुंडली में जिस प्रकार बुध को नीच राशिगत दिखाया गया है, उसी प्रकार अन्य कुंडलियों में भी समझ लेना चाहिए।

WhatsApp Image 2024 05 07 at 11.12.18
  • जिस जातक की जन्म कुंडली में गुरु नीच राशि (मकर ) का हो, वह दुष्ट, अपवादी तथा अपयश प्राप्त करने वाला होता है।

उदाहरण – कुंडली में जिस प्रकार गुरु को नीच राशिगत दिखाया गया है, उसी प्रकार अन्य कुंडलियों में भी समझ लेना चाहिए।

WhatsApp Image 2024 05 07 at 11.13.00
  • जिस जातक की जन्म कुंडली में शुक्र नीच राशि (कन्या ) का हो, वह सदैव किसी-न-किसी कारणवश दुःखी बना रहता है।

उदाहरण – कुंडली में जिस प्रकार शुक्र को नीच राशिगत दिखाया गया है, उसी प्रकार अन्य कुंडलियों में भी समझ लेना चाहिए।

WhatsApp Image 2024 05 07 at 11.13.43
  • जिस जातक की जन्म कुंडली में शनि नीच राशि (मेष ) का हो, वह दुःखी तथा दरिद्र होता है।

उदाहरण – कुंडली में जिस प्रकार शनि को नीच राशिगत दिखाया गया है, उसी प्रकार अन्य कुंडलियों में भी समझ लेना चाहिए।

WhatsApp Image 2024 05 07 at 11.14.22
Scroll to Top
Verified by MonsterInsights