श्री मातेश्वरी जय त्रिपुरेश्वरी आरती माँ ललिता की सबसे प्रसिद्ध आरती में से एक है। यह प्रसिद्ध आरती ललिता माता से सम्बन्धित अधिकांश अवसरों पर गायी जाती है।
॥ आरती ललिता माता की ॥
श्री मातेश्वरी जय त्रिपुरेश्वरी। राजेश्वरी जय नमो नमः॥
करुणामयी सकल अघ हारिणी। अमृत वर्षिणी नमो नमः॥
जय शरणं वरणं नमो नमः। श्री मातेश्वरी जय त्रिपुरेश्वरी॥